मधुबनी, दिसम्बर 28 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। नगर पुलिस ने चोरी गई चार बाइक के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार रामसेवक यादव जयनगर के खैरा मठ का रहने वाला है जबकि राजेश यादव लदनियां के कुमरखत गांव का रहने वाला है। चोरी गई बाइक को नेपाल में बेचने से ठीक पहले पुलिस की कार्रवाई से गिरोह के सदस्यों में हड़कंप है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को लदनियां थाना क्षेत्र के कुमरखत गांव की झाड़ी से तीन बाइक बरामद की गई है। जबकि एक बाइक शनिवार को मधुबनी कोर्ट के पश्चिम सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था। कागजात नहीं दिखाने पर वाहन चालक रामसेवक यादव को गिरफ्तार किया गया था। रामसेवक से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर कुमरखत गांव में छापेमारी की गई। राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया। प...