दरभंगा, अगस्त 29 -- बहेड़ी। अशोक पेपर मील थाना क्षेत्र के सिरनिया गांव के मोती नट ने बाइक चोरी को लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवदेन देकर मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि 17 अगस्त की रात में मेला देखने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के बाबा चौक हथौड़ी सुरहा सड़क में बाइक से गया था। बाइक लगाकर मेला देखने चला गया, वापस आने पर रात्रि 11 से 12 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक लेकर फरार हो गये। काफी खोजबीन पर भी कोई अता पता नहीं चला। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...