सहरसा, सितम्बर 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्षमीनिया वार्ड 11 निवासी मिथुन कुमार की सोमवार की दोपहर हत्या का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर सौरबाजार थानाध्यक्ष, बैजनाथपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर जाकर छानबीन किया। मामले में मृतक की पत्नी मीना देवी ने फर्द बयान दर्ज कराया है। मृतक व अभियुक्तों के बीच पूर्व से बाइक चोरी का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर सोमवार की सुबह पंचायत रखा गया था। इसी पंचायत से पूर्व घटना हुई है। मृतक मिथुन की पत्नी ने सोमवार की देर शाम पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि करीब 15 दिनों पहले उसके पति मिथुन राम की बाइक चोरी हो गई थी। जिसका शक अमरेश कुमार, रविशंकर साह, अनिल साह आदि पर था।जिसका पंचायत सोमवार एक सितंबर को रखी गई थी। उसी पंचायत में पंचों को बुलाने के लिए मेरे पति जा रहे थ...