रुडकी, दिसम्बर 25 -- मंगलौर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में बाइक चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम कुरडी से भी एक बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने ई एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पंकज कुमार शर्मा निवासी ग्राम कुरडी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2 दिसंबर को सुबह करीब 7 बजे वह अपनी बाइक को रुड़की से लौटते हुए घर के सामने खड़ी करके घर के अंदर चले गए थे। लगभग 20 मिनट बाद जब वे वापस लौटे, तो बाइक गायब मिली। उन्होंने आसपास के पड़ोसियों और राहगीरों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...