बदायूं, दिसम्बर 13 -- अलापुर, संवाददाता। पुलिस ने 29 नवंबर को चोरी हुई बाइक को बरामद करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ व बाइक बरामद होने के बाद न्यायालय में पेश किया है। थाना क्षेत्र के इस्लामगंज और उनौला के बीच सड़क किनारे खड़ी एक बाइक चोरी होने की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को दी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर म्याऊं-हजरतपुर मार्ग के तिराहे से अंशुल पुत्र कालीचरण निवासी सरेली पुख्ता थाना उसहैत, अभिषेक ठाकुर पुत्र यशपाल निवासी दातागंज और सिंटू ठाकुर पुत्र बृजमोहन निवासी बड़े भमोरा थाना परौर, जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात स्वीकार की और बताया कि बाइक को बेचने की त...