किशनगंज, जनवरी 14 -- बहादुरगंज। मंगलवार की देर शाम बांसबाड़ी हाट निवासी सुरेश कुमार की हीरो सुपर स्पेलंडर मोटरसाइकिल से जुड़ी घटना को अज्ञात चोर द्वारा अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल मालिक सुरेश कुमार अपनी बाइक को बांसबाड़ी स्थित आवास के पास खड़ी कर घर के अंदर दाखिल हुआ था। उक्त अवसर का लाभ उठाकर अज्ञात आरोपी द्वारा बाइक की चोरी कर निकल भागने में सफल रहा। मोटरसाइकिल मालिक के घर से बाहर आने के बाद बाइक को गायब पाकर बाइक चोरी से जुड़ी सच्चाई से अवगत हुआ। बताते चलें कि बाइक की चोरी कर भाग रहे अज्ञात चोरी की तस्वीर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद अज्ञात चोर की शिनाख्त में पुलिस जुट गई है। बाइक मालिक द्वारा बुधवार को बहादुरगंज थाना में बाइक चोरी से जुड़ी लिखित शिकायत आवेदन दाखिल किया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...