भभुआ, जनवरी 16 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने भभुआ-मोहनियां में चलाया जांच अभियान हेलमेट दंड से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन और परिवार की सुरक्षा के लिए अनिवार्य (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा नई पहल शुरू की गई है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा शुक्रवार को भभुआ और मोहनिया के प्रमुख चौक-चौराहों पर 'रोको-टोको' अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने के बजाय उन्हें गुलाब का फूल भेंटकर सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। परिवहन विभाग के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने सिर्फ उन दोपहिया वाहन चालकों को रोका, जो बिना हेलमेट पहने यात्रा कर रहे थे। ...