बागपत, सितम्बर 12 -- बड़ौली गांव में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में बहन-भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बड़ौली के रहने वाले सोनू ने बताया कि उसकी बाइक गली में खड़ी थी। इस बात को लेकर पड़ोस के कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। इस पर आरोपियों ने उस पर तमंचा तान दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसे बचाने आई उसकी बहन के साथ भी हमलावरों ने मारपीट कर दी। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...