बागपत, सितम्बर 13 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में शुक्रवार की दोपहर दुकान के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद तीन-चार युवकों ने दुकानदारों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी के बाजार में मस्जिद के पास काफी व्यापारियों की दुकानें भी है। बताया कि शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज पढ़ने के लिए काफी लोग मस्जिद पर पहुंचे। व्यापारियों ने बताया कि तीन युवकों ने अपनी बाइक दुकानों के सामने खड़ी कर दी। उन्होंने बाइक हटाने के लिए कहा, तो उन्होंने अपने 10-12 साथियों को बुला लिया और फिर व्यापारियों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में कुलदीप रूहेला, मदन सक्सेना और विपिन शर्मा आदि व्यापारी घायल हुए। पीड़ित व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मारपीट...