बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- जहांगीराबाद रोड पर बृहस्पतिवार रात एक कनफेक्शनरी की दुकान पर बाइक खड़ी करने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। दूसरे समुदाय के दर्जनभर युवकों ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी और उन्हें लहूलुहान कर भाग गए।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत 14 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया है।उधर पिटाई का वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर निवासी नावेद चचेरे भाई योगेंद्र के साथ बाइक द्वारा समान लेने के लिए जहांगीराबाद रोड स्थित एवन कनफेक्शनरी की दुकान के सामने बाइक खड़ी करके वहां पहुंचा। बताया जाता है कि नगर निवासी नाजिम बाइक लेकर जैसे ही वहां पहुंचा तो दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। गाली गलौच पर नाजिम ने फोन करके य...