लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- जनपद हरदोई के थाना हरियावां क्षेत्र में बाइक को टक्कर मारकर व रॉक से हमला कर बदमाशों ने महिला से लूट की। गांव उमरसेड़ा निवासी नसरीन पत्नी आरिफ अपने देवर मुनेश के साथ पति के मामा के यहां छोलावारी में जा रही थी। गांव से पहले नहर विभाग की खंडहर पड़ी कोठी के निकट जो थाना उचौलिया और पसगवां के बॉर्डर पर है, बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगों पीछे से आए। बदमाशों ने आगे बाइक रोक दी और लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया। रॉड नससीन के देवर के हेल्मेट में लगी और बाइक गिर गई। महिला का कहना है कि बदमाशों ने कान की बाली, मंगलसूत्र और बैग छीन लिया। बैग में तीन हजार रुपये और मोबाइल रखा था। जब लुटेरे भाग गए, तब आगे जाकर देवर फोन से डायल112 पर फोन से सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और मोहम्मदी...