भभुआ, जून 9 -- (पेज तीन) अधौरा। थाना क्षेत्र के करर के पास बाइक के पलट जाने से उसपर सवार एक युवक घायल हो गया। घायल युवक रीतेश कुमार भभुआ शहर का रहनेवाला है। उसके पैर में चोट लगी है। बाइक चला रहे उसका बड़ा भाई उसे लेकर इलाज कराने के लिए भभुआ लौट गया। वह भभुआ से सिकरवार जा रहे थे। रीतेश ने बताया कि उन्हें वहां से सोनभद्र में एक शादी समारोह में भाग लेने जाना था। वाहन जांच अभियान चलाया गया भभुआ। ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट व दस्तावेज तथा बिना लाइसेंस के वाहन परिचालन करनेवाले पांच लोगों का चलान काटा गया। यातायात के पुलिस अधिकारी श्रीकांत पासवान के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। उनसे कहा गया कि बिना हेलमेट, कागजात व लाइसेंस के वाहन नहीं ...