भदोही, दिसम्बर 30 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में पुलिस चौकी के सामने जीटी रोड उत्तरी लेन पर मंगलवार की रात बाइक के धक्के से व्यक्ति घायल हो गया। सीएचसी में इलाज को भर्ती कराया गया, जहां पर आराम ना मिलने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के भगवतपुर निवासी 41 वर्षीय गुलाम जिलानी मंगलवार की रात बाजार में किसी काम से आए थे। जीटी रोड दक्षिण साइड से चाय लेकर उत्तर पटरी पर एक दुकान पर जा रहे थे। इस बीच, अचानक तेज गति से आ रहा बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया। जहां हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नजदीकी मामला होने से तत्काल ही घर के लोग अस्पताल पहुंच गए थे। मौके पर चौकी प्रभारी कुलदीप मिश्रा पहुंचे। ...