मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा के कुदारन गांव के पास गुरुवार की शाम बाइक के धक्के से वाराणसी के युवक की मौत हो गई। वह पैदल जा रहा था। पुलिस ने मृत युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की है। शाम लगभग छह बजे एक 35 वर्षीय युवक अहरौरा से अदलहाट की ओर पैदल जा रहा था। अहरौरा के कुदारन गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक को टक्कर मार दी। बाइक की चपेट में आने से युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना के बाद बाइक सवार भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि कुदारन गांव के पास बाइक के धक्के से एक युवक की मौत हुई है। मृत युवक के ...