चंदौली, दिसम्बर 26 -- पड़ाव। क्षेत्र के जलीलपुर गांव स्थित पुलिस चौकी के सामने शुक्रवार को सिक्सलेन सड़क पार करते समय बाइक से धक्का लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। महिला के सड़क पर गिरते ही वहां भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने आसपास लोगों की मदद से परिजनों को सूचित करते हुए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है। मढ़िया इमामबाड़ा निवासी शहनाज बेगम शुक्रवार की शाम जलीलपुर चौकी के पीछे मोबाइल बनवाने के लिए जा रही थी। उसी दौरान सिक्सलेन सड़क पार करते समय बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...