मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी बाजार के पास शनिवार की शाम बाइक के धक्के से पशुपालक की मौत हो गई। वह सीवान में भैंस चराकर पैदल घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के देवरी गांव निवासी 55 वर्षीय श्यामलाल पशुपालक थे। प्रतिदिन की तरह अपनी भैंस लेकर शनिवार सीवान में चराने गए थे। देर शाम सीवान से अपनी भैंस लेकर पैदल ही घर लौट रहे थे। जैसे ही देवरी बाजार के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने पशुपालक को टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से पशुपालक श्यामलाल गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी होते ही परिजन और आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद पशुपालक को...