भागलपुर, जनवरी 25 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती स्टेशन से पीरपैंती बाजार मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन अदाणी पावर स्थल के मेन गेट के पास खड़े थर्मल ओपी प्रभारी सुनील कुमार को एक तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. कृष्ण कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ कहलगांव 2 पंकज कुमार और पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार भी पहुंचे। धक्का मारने वाला युवक मिथुन कुमार घटना स्थल पर ही पकड़ा गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि तीन लोग एक बाइक पर ही थे। दो लोग फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...