दुमका, अगस्त 15 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर शिकारीपाड़ा थाना अन्तर्गत आमजोड़ा गांव के रेलवे ओवर ब्रिज के पास बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से शिक्षक नंदलाल मुर्मू (35)की मौत हो गई। यह घटना सुबह के करीब 11 बजे हुई। जानकारी के अनुसान शिक्षक नंदलाल शिकारीपाड़ा के रांगा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे। सुबह में हाजिरी बनाकर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी करने के लिए निकल गए। शिक्षक बाइक में सवार थे। आमजोड़ा गांव के पास पहुंचते ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत बाद घटना स्थल पर पहुंच गए और इलाज के लिए पहले शिकारीपाड़ा के मोहलपहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां से इलाज के बाद दुमका रेफर कर दिया गया। दुमका लाने के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। नगर थाना ...