अररिया, जनवरी 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार में शराबबंदी कानून लागू हैं। जहां शराब तस्करी को लेकर तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। सोनामणि गोदाम पुलिस ने सीमा सड़क में चैता प्लांट के निकट बाइक के टंकी में शराब भरकर ले जा रहे एक कारोबारी को 17 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक बाइक भी जब्त किया है। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति नेपाल से चैता होकर बाइक के टंकी में शराब भरकर ले जा रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर चैता के निकट बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति को बाइक से नेपाल की ओर से आते देखा। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बाइक को धूमा कर भागने का प्रयास किया। पुलिस बल के सहयोग ...