देवरिया, दिसम्बर 20 -- बरहज, हिंस। नगर के बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर के निकट शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक युवक व दो किशोर सहित तीन घायल हो गए आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र भोसिमपुर निवासी आदित्य मिश्र (18) पुत्र उदय नारायण मिश्र व आशीष मिश्रा (17) पुत्र संतोष मिश्र पढ़ने के लिए विद्यालय जा रहे थे। दुर्गा मंदिर के पास ही पहुंचे थे, कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहें ,बाइक ने ठोकर मार दिया। जिसमें अंबिका उपाध्याय (17) पुत्र सुनील उपाध्याय, आदित्य नारायण मिश्र व आशीष मिश्र घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...