उज्जैन, अक्टूबर 22 -- मध्य प्रदेश में एक खौफनाक वारदात सामने आया है। बाइक से मामूली टक्कर होने के बाद कुछ लड़कों ने एक आदमी को घेरकर उस पर चाकुओं से हमला कर उसे मार डाला। यह घटना दिवाली की सुबह करीब 3 बजे की हुई। करीब 20 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाइक की टक्कर को लेकर हुए विवाद में 35 साल के एक आदमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना दिवाली की सुबह करीब 3 बजे की है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। करीब 20 घंटे बीत जाने के बाद भी चारों आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। संदीप राठौर अपने दोस्त विकास और एक लड़की के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल से मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। राठौ...