अमरोहा, जुलाई 16 -- अलीगढ़ मार्ग पर मंगलवार सुबह बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर घायल हो गए। निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली में अलीगढ़ मार्ग पर हुआ। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव कनेटा की मढैया निवासी पीतम पुत्र रमेश आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदराबाद निवासी अपने ससुर को तीसरी मील पर छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक मंगरौली के पास पहुंची कि सामने से आ रहे आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर खादर निवासी राजीव, पुष्पेंद्र व विकास की बाइक से जा टकराई। टक्कर लगते ही दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां से प्रीतम व ...