कटिहार, दिसम्बर 25 -- बारसोई निज प्रतिनिधि एसबीआई बारसोई शाखा से रुपए निकालकर घर लौट रहे एक युवक की बाइक की डिक्की तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए नकद व मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित की बुनियाटोली, भेलागंज निवासी मो. रंजूर रजा ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार की दोपहर करीब एसबीआई बारसोई शाखा से 1,50,000 रुपए की निकासी कर बाइक से घर लौट रहा था। फलपट्टी के समीप अपनी बाइक लगाई। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने डिक्की तोड़ डेढ़ लाख नकद व मोबाइल की चोरी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...