आरा, जनवरी 25 -- -आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में शनिवार शाम हुआ हादसा -बहन के घर श्रीनगर गांव जाने के दौरान ठोकर मार निकला बाइक सवार आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-बड़हरा मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के पास शनिवार की शाम तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी महिला की इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृत महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी गणेश सिंह की 60 वर्षीया पत्नी उमा देवी थीं। बेटे अर्जुन सिंह ने बताया कि उसकी मां शनिवार की शाम अपनी बहन के घर जाने के क्रम में श्रीनगर गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए ...