मधेपुरा, अगस्त 29 -- आलमनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बजराहा - लोका सड़क पर उच्च माध्यमिक विद्यालय बजराहा के पास बाइक की ठोकर से एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने जख्मी बच्चे को आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर भेज दिया। बताया गया कि हरिहरपुर-बजराहा के बुधो मंडल के पुत्र पांच वर्षीय बिट्टू कुमार को अज्ञात बाइक से ठोकर लग गयी। दुर्घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया। दुर्घटना में बच्चे के सिर में गंभीर चोट आयी है। जख्मी बच्चों को आनन- फानन में सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...