महाराजगंज, दिसम्बर 19 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर में बाइक की ठोकर से घायल युवक की गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से गांव में कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रतनपुर निवासी योगेन्द्र मद्धेशिया पुत्र छोटे लाल (40) बीते 7 दिसंबर की शाम नहर की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह आरसीसी सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और शरीर में गंभीर चोटें आईं। परिजन तत्काल सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें नौगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। गुरुवार सुबह अचानक योगेन्द्र ...