सासाराम, जनवरी 14 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। डेहरी-राजपुर पथ पर पावर ग्रिड के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक सवार ने साठ वर्षीय एक अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार व उक्त व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मियों को निजी वाहन से डेहरी निजी हास्पिटल भेजा। मृतक के परिजनों ने बेहतर उपचार के लिए नारायण मेडिकल कालेज जमुहार ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...