काशीपुर, दिसम्बर 19 -- काशीपुर। सड़क हादसे में स्कूटी चालक के घायल होने के मामले में पुलिस ने बाइक चालक पर केस दर्ज किया है। मोहल्ला महेशपुरा मदर कालोनी निवासी अरमान पुत्र लियाकत खां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 16 नवंबर को स्कूटी से अपने घर से मंडी पुलिस चौकी की तरफ जा रहा था। इस बीच रास्ते में कुक्कु टायर हाउस के पास सामने से तेज गति व लापरवाही से बाइक चालक टांडा उज्जैन निवासी मन्नी ने गलत साईड से आकर उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना में उसके सिर की हड्डी टूट गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...