फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- पलवल, संवाददाता। नेशनल हाईवे-19 से पृथला गांव से दूधौला गांव को जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति की बाइक की टक्कर से मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में बाइक चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के साले की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, जिला फरीदाबाद के खंदावली गांव निवासी सद्दाम ने दी शिकायत में कहा है कि वह छपरोला गांव निवासी अपने जीजा असमुद्दीन से मिलने के लिए पृथला-दुधौला मार्ग पर स्थित रानी इलेक्ट्रोड कंपनी गया था। सूचना मिलने पर उसका जीजा असमुद्दीन कंपनी से बाहर आकर उससे बात कर रहा था। उसी दौरान दुधौला गांव की तरफ से एक बाइक चालक बाइक को लापरवाही व तेज रफ्तार से चलाते हुए आया और सीधी उसके जीजा असमुद्दी...