मऊ, दिसम्बर 23 -- मऊ , संवाददाता। मधुबन थाना क्षेत्र स्थित खिरीकोठा बाईपास पर सोमवार दोपहर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बनियाबान उफरौली निवासी 45 वर्षीय प्रेम प्रकाश खिरीकोठा बाईपास पर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रेम प्रकाश सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने तत्काल डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायल प्रेम प्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार करके उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...