इटावा औरैया, जनवरी 21 -- सैफई। कर्री-छिमारा रोड पर उसरई गांव के पास मंगलवार रात पैदल टहल रहे युवक की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। उसरई निवासी 21 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र रामअवतार मंगलवार रात करीब आठ बजे अपने गांव के पास कर्री-छिमारा रोड पर पैदल टहल रहा था। इसी दौरान परासना की ओर से आ रही बाइक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रंजीत को गंभीर चोटें आईं। बाइक सवार कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के अनोगी निवासी 36 वर्षीय ब्रह्मानंद पुत्र रामशंकर भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाय, जहां रंजीत को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। बाइक सवार का उपचार जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रंजीत चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और क्षेत्र में एक परच...