गंगापार, दिसम्बर 26 -- बहरिया थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आनें से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि दो भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेवादा गांव निवासी प्रेमचंद्र पाल नें आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी अनीता देवी के साथ केवटा बांध मंदिर के पास भेड़ों को चरा रहे था। इसी दौरान सभी भेड़ों को एकत्र कर सड़क के किनारे से घर ले जा रहे था। तभी एक बाइक सवार तेज गति से वाहन चलाते हुए भेड़ों को टक्कर मार दिया और पीछे से उनकी पत्नी अनीता देवी को जोरदार धक्का लग गया। हादसे में दो भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य भेड़ घायल हो गए। पीड़िता के पति ने बहरिया पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी...