पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम टाह निवासी राजेश पुत्र रामेश्वर दयाल ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 16 दिसंबर को उसके पिता रामेश्वर दयाल अपनी बाइक से उसकी मां गुड्डी देवी के साथ ग्राम खजुवा दीननगर से अपने घर वापस आ रहे थे। शाम चार बजे जैसे ही उसके पिता सड़िया नहर की पुलिया के पास पहुंचे। तभी बनकटी की ओर से आ रही बाइक के चालक प्रेम शंकर पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम सतपुड़ा थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर ने तेजी और लापरवाही से बाइक चलाकर उसके पिता की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके माता-पिता घायल हो गए। वर्तमान में उसके माता-पिता का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...