कौशाम्बी, जनवरी 11 -- नगर पंचायत अजुहा में चार दिन पहले बाइक की टक्कर से जख्मी हुए युवक की शनिवार शाम मौत हो गई। उसका इलाज फतेहपुर के प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। कस्बे के जीटी रोड गांधी नगर निवासी कंचन अग्रहरि पुत्र स्व. गंगा प्रसाद मंगलवार की शाम हाईवे किनारे गया था। इस दौरान प्रयागराज से फतेहपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित हुआ बाइक सवार भी सामने से आ रहे ट्रक में घुस गया था। घटना में कंचन व बाइक सवार फतेहपुर जिले के खागा कस्बे के जवाहरगंज निवासी साहिल पुत्र सियाराम को गंभीर चोट आई थीं। राहगीरों ने एबुंलेंस से दोनों घायल को इलाज के लिए सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया था। इसके बाद परिजन कंचन की हालत नाजुक देख उसे इलाज के लिए फतेहपुर के एक प्रा...