फिरोजाबाद, सितम्बर 3 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में मंगलवार देर शाम अज्ञात ट्रक के रौंदने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। आंबेडकर नगर निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र दर्शन लाल मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह मंगलवार को बाइक पर सवार होकर तगादा करने रहा था। नवीन मंडी समिति के समीप तेज गति से आ रही एक बाइक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...