कौशाम्बी, जून 6 -- चरवा थाने के समसपुर गांव में बाइक की टक्कर से महिला के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के जेठ ने थाने जाकर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। समसपुर गांव निवासी शिवमूरत ने बताया कि उसकी गर्भस्थ भयाहू सुग्गी देवी पत्नी गुड्डू सरोज मंगलवार को बाजार स्थित चौराहे पर सामान लेने के लिए गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बेकाबू बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। आरोप है कि बाइक की टक्कर से उसके गर्भ में पल रहे अजन्मे बच्चे की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को पास के एक निजी अस्पताल...