हरदोई, अगस्त 29 -- हरदोई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में नारायणमऊ गांव के पास बुजुर्ग महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। महिला की इलाज के लिए हरदोई लाते समय मौत हो गई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के नारायणमऊ निवासी किशन की 70 वर्षीय पत्नी रामदुलारी बुधवार को गांव के बाहर शाम को जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रामदुलारी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रोड स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में रामदुलारी की मौत हो गई। इस पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। हादसे में बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गया। उसका इलाज चल रहा है। उसके नाम पता की जानकारी नहीं हो सकी। कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...