कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। तमकुहीराज थानाक्षेत्र के गाजीपुर बैरियर के समीप फोरलेन पर तेज रफ्तार अनियंत्रित दो बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक फोरलेन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवकों की हालत चिंताजनक बताते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गुरुवार को तमकुहीराज थानाक्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग टोला मंझरिया निवासी आशीष राय (25) फोरलेन के रास्ते तमकुहीराज से वापस घर जा रहे थे। वही दूसरी तरफ से बनवरिया निवासी दीपक यादव (20) एवं हरिहरपुर निवासी अमित पटेल (22) दूसरी बाइक कर ...