कौशाम्बी, जनवरी 22 -- मंझनपुर। फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के भैदपुर गांव निवासी गोवर्धन प्रसाद निर्मल ने बताया कि 13 जनवरी को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। पइंसा क्षेत्र में मोंगरी कड़ा स्थित पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। पीड़ित के मुताबिक हादसे में उनकी बाइक पर पीछे बैठी पत्नी को गंभीर चोट आई थी। इलाज कराने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...