धनबाद, अक्टूबर 4 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया बिहार बिल्डिंग के समीप बुधवार को दो बाइक आपस में ही टकरा गए। बाइक पर सवार सभी युवक सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने घायल तीनों बाइक सवार पीयूष, कुमार, अमन कुमार, आलोक कुमार को उठाकर झरिया के एक नर्सिंग होम में भर्ती राया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर धनबाद रेफर कर दिया। घटना के बाद दोनों बाइक को झरिया पुलिस में जब्त कर थाना ले गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर दो युवक और एक बाइक पर एक युवक सवार था। ओवरटेक करने के चक्कर मे तेज रफ्तार से दोनों आपस में ही टकरा गए। तीनों घायल झरिया चौथाई कुल्ही के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...