बस्ती, दिसम्बर 24 -- बस्ती। शहर कोतवाली के सोनूपार में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के जगदीशपुर निवासी रोशनलाल ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनके पिता शिवप्रसाद (42) गत 29 नवंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे किसी काम से सोनूपार जा रहे थे। तभी एक व्यक्ति तेज रफ्तार बाइक चलाकर आया और पीछे से उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल पिता को ओपेक चिकित्सालय कैली ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मोत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...