कटिहार, जनवरी 20 -- फलका, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा गांव महादलित टोला जाने वाली ग्रामीण सड़क पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि भंगहा गांव निवासी अमरजीत कुमार बाइक से भंगहा गांव स्थित चौक की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक से टक्कर हो जाने के कारण अमरजीत व दूसरा बाइक चालक पूर्णिया के सिरमत्ता निवासी मनीष कुमार जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...