मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हाथी चौक पर संजय कुमार की बाइक का लॉक तोड़ते धराए शातिर की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। उसकी पहचान थाना क्षेत्र के चर्च रोड के गली नंबर तीन निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गोशाला रोड के संजय कुमार ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...