मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ , संवाददाता। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत मख़मेलपुर निवासी मुन्ना राजभर पुत्र रामलखन गुरुवार को बाइक लेकर मधुबन की तरफ जा रहा था। रास्ते में तिनहरी चट्टी के समीप पहुंचा था विपरीत दिशा से आ रहे परशुराम निवासी मनोज की साइकिल से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उपस्थित लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...