नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा। सेक्टर-113 थानाक्षेत्र स्थित सोम बाजार के मुख्य गेट के पास खड़ी बाइक चोरी कर चोर फरार हो गए। बाइक की डिग्गी में दो मोबाइल भी रखी थी। थाने में दी शिकायत में सोरखा गांव निवासी आशीष कुमार ने बताया कि इसी महीने की 24 तारीख को वह अपने दोस्त शनि के साथ सोम बाजार घूमने बाइक से गए थे। बाइक आशीष ने बाजार के मुख्य गेट के पास खड़ी कर दी। शिकायतकर्ता की बाइक बदमाशों ने चोरी कर ली। जब आशीष और उसका दोस्त वापस आया तो बाइक वहां नहीं मिली। बाइक की डिग्गी में ही दो मोबाइल रखे हुए थे। दोनों मोबाइल की कीमत 85 हजार रुपये हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...