औरैया, दिसम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर चौराहे के पास शनिवार शाम रॉन्ग साइड से आ रहे भाड़ा लदे ऑटो की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान कानपुर में डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। गांव मढ़ापुर निवासी 25 वर्षीय अखिलेश पुत्र मूलचंद शनिवार को पत्नी रूबी, पुत्री छबी और डेढ़ साल के पुत्र आयुष के साथ बाइक से नटर्रा संदलपुर, कानपुर देहात से वापस गांव लौट रहे थे। दयालपुर चौराहे के पास उल्टी दिशा से आए भाड़ा लदे ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सभी सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे लोगों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को कानपुर रेफर कर दिया गया। देर शाम इल...