हाजीपुर, सितम्बर 9 -- महुआ। बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर में फूफेरे और ममेरे भाई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए महुआ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना रविवार की रात महुआ-मुजफ्फरपुर सड़क पर चेहराकलां में घटी। घायलों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार महुआ के एक निजी अस्पताल के कर्मी उत्कर्ष कुमार अपने फुहेरे भाई को लेकर चेहराकलां जा रहा था। इस बीच सामने से आ रहे बाइक में उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में एक बाइक से जा रहे उत्कर्ष कुमार और उसके में फूफेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि घटना के बाद दूसरा बाइक सवार वहां से निकल भागा। इधर सड़क पर गिरे उत्कर्ष कुमार और उसके फूफेरे भाई को लोग उठाकर महुआ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों क...