लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- थाना मैलानी की पुलिस चौकी बांकेगंज में कुकरा बांकेगंज मार्ग पर मित्रा बिंद्रा फार्म के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक व्यक्ति को एंबुलेंस से बांकेगंज सीएचसी लाया गया तथा दूसरे को सिख समुदाय के लोग स्वयं लेकर किसी प्राइवेट अस्पताल में ले गए। शनिवार दोपहर बाद बांकेगंज से कुकरा की ओर हरदुआ का एक सिख व्यक्ति जा रहा था और कुकरा से बांकेगंज की ओर बासुकपुर निवासी नेतराम पुत्र रामस्वरूप अपनी बाइक से आ रहे थे। बताते हैं कि कृष्ण किशोर मिश्रा के फार्म के सामने दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नेतराम का पैर टूटकर लटक गया। सिख व्यक्ति के पैर में भी काफी चोट आई। घायलों को एंबुलेंस से बांकेगंज सीएचसी लाया गया। सिख व्यक्ति को सिख समुद...