बलरामपुर, जनवरी 10 -- गैसड़ी, संवाददाता।कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र के मझौली मोड़ पर दो बाइकों के बीच आमने सामने से भिडंत हो गई। इसमें 35 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबिक दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया। शव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। दूसरे घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। गैसड़ी थाना क्षेत्र के मझौली मोड़ पर शुक्रवार देर शाम हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार का सहारा छीन लिया, बल्कि दो परिवारों को गहरे दुख और चिंता में डाल दिया। बताया जाता है क...