शामली, जून 16 -- दो बाइकों की भिड़ंत में मां-बेटा सहित चार लोग घायल हो गए। सीएचसी से घायलों को रेफर कर दिया गया। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पानीपत की विद्यानंद कॉलोनी निवासी साकिब अपनी मां शमा परवीन के साथ बाइक द्वारा कैराना आ रहा था। पानीपत रोड पर विपरीत दिशा से जा रही बाइक की उनकी बाइक में टक्कर हो गई, जिस कारण दोनों मां-बेटा के अलावा दूसरी बाइक सवार गांव सहपत निवासी रोहित तथा बुच्चाखेड़ी निवासी सागर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में गंभीर हालत के चलते चारों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...